चित्रांगदा ने अपने फैंस को दिखाई अपने वर्कआउट की झलक

0
53

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। फिल्‍म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार चित्रांगदा सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर किया है।

चित्रांगदा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जिम से अपना एक वीडियो शेयर किया।

क्लिप में एक्ट्रेस जिम में एक बेंच पर बैठकर मिरर सेल्फी वीडियो लेती नजर आ रही हैं। ब्लैक जिम वियर पहने वह अपने बालों को ठीक करती दिखाई दे रही हैं।

कैप्शन के लिए, चित्रांगदा ने लिखा,“हेयर फ्लिपिन वर्कआउट डन।”

चित्रांगदा ने 2005 में एक क्राइम ड्रामा ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘ये साली जिंदगी’, ‘देसी बॉयज’, ‘आई, मी और मैं ‘, ‘बाजार’, ‘इंकार’ और ‘साहब’, ‘बीवी और गैंगस्टर 3’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 2022 में रोमांटिक कॉमेडी एंथोलॉजी ‘मॉडर्न लव मुंबई’ से वेब सीरीज में डेब्यू किया।

अपने अभिनय के साथ एक्‍ट्रेस फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्‍ट्रेस को 2023 में सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘गैसलाइट’ में देखा गया था।