मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। देश की दिग्गज फार्मा कंपनी सिप्ला का कंसोलिडेटेड मुनाफा वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 1,574.6 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,068.5 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी की ऑपरेशंस से आय सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 7,073 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 6,604 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी की आय सपाट रही है और वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 7,051 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की भारतीय कारोबार से आय पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत बढ़कर 3,146 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, इसके ब्रांडेड प्रिस्क्रिप्शन कारोबार ने प्रमुख उपचारों में बाजार वृद्धि की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।
सिप्ला का एबिटा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर 1,989 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन 184 आधार अंक बढ़कर 28.1 प्रतिशत हो गया है।
दिसंबर तिमाही में सिप्ला का व्यय पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत बढ़कर 5,378 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 1.3 प्रतिशत की कमी आई है।
सिप्ला के न्यू वेंचर सेगमेंट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 341 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जो वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि की आय 281 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही की आय 320 करोड़ रुपये से अधिक है।
अपनी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी की वृद्धि उभरते बाजारों और यूरोप में मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित थी।
सिप्ला का शेयर मंगलवार को 2.21 प्रतिशत बढ़कर 1,427 पर बंद हुआ।
—आईएएनएस
एबीएस/