बिस्वा बंधु सेन का निधन एक अपूरणीय क्षति: त्रिपुरा सीएम

0
7

अगरतला, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि त्रिपुरा विधानसभा स्पीकर बिस्व बंधु सेन का असमय निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उन्हें एक असाधारण नेता और महान व्यक्तित्व के तौर पर याद किया, जिन्होंने राज्य के विकास में शानदार योगदान दिया।

बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में साढ़े चार महीने से ज्यादा समय तक इलाज चलने के बाद सेन का शुक्रवार को निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृहनगर धर्मनगर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

उनके पार्थिव शरीर को शनिवार को बेंगलुरु से अगरतला लाया गया और फिर शहर के बाहरी इलाके में कैपिटल कॉम्प्लेक्स स्थित त्रिपुरा विधानसभा परिसर ले जाया गया, जहां विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं और लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए, मुख्यमंत्री ने सेन के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि स्पीकर को उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और नेतृत्व के लिए लोगों के दिलों में हमेशा याद किया जाएगा।

सेन की अचानक बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह सेन उनसे अगरतला में उनके सरकारी आवास पर मिलने आए थे।

उन्होंने कहा, “जब भी वह अगरतला आते थे, तो मुझसे मिलते थे और एक कप चाय मांगते थे। मैं उनकी सेहत के बारे में पूछता था।”

साहा ने बताया कि उसी दिन बाद में, सेन अगरतला रेलवे स्टेशन पर बेहोश हो गए, जब वह अपने गृहनगर धर्मनगर (उत्तरी त्रिपुरा में) जाने वाले थे और उन्हें तुरंत त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा, “डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद पता चला कि उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था और उन्हें तुरंत सर्जरी की जरूरत थी।”

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सेन को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया और खून का थक्का हटा दिया गया।

उन्हें दो दिनों तक वहीं रखा गया, जिसके बाद उनके परिवार की इच्छा के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया।

साहा ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने जिंदगी की लड़ाई लड़ी, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं लगभग हर दिन उनके बच्चों से बात करता था, लेकिन कल (शुक्रवार को) दुखद खबर आई कि बिस्व बंधु सेन अब नहीं रहे, जो मेरे और त्रिपुरा के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पीकर के तौर पर सेन ने अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ किया।

उन्होंने कहा, “वह एक बुद्धिमान और समझदार व्यक्ति थे, जो साहित्य, संस्कृति और नाटक से गहराई से जुड़े थे। वह जात्रापाला (पारंपरिक खुले आसमान वाला ओपेरा) से भी जुड़े थे और एक कवि थे।”

साहा ने 1971 में एमबीबी कॉलेज में अपने कॉलेज के दिनों से सेन को जानने की बात याद करते हुए उन्हें एक प्रिय मित्र बताया। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा याद रहेगा कि उन्होंने विधान सभा की कार्यवाही कैसे चलाई।”

शोक व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति देने की कामना की।