कैमरून: भारी बारिश से भूस्खलन, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 11

0
18

याउंडे, 9 नवंबर (आईएएनएस)। कैमरून के पश्चिमी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पश्चिमी क्षेत्र के गवर्नर ऑगस्टीन फोंका आवा ने सिन्हुआ को बताया, “हमने आज (शुक्रवार को) सात शव बरामद किए, जिससे कुल संख्या 11 हो गई। उन्होंने कहा कि बरामद किए गए शव ‘अत्यधिक सड़ने की स्थिति में’ थे। उन्होंने भारी उपकरण हटा दिए गए हैं लेकिन उत्खनन का काम चालू है।

मंगलवार को शुरू में चार शव बरामद किए गए थे, जब तीन यात्री बसें, सड़क उपकरण और कई मजदूर डीशांग टाउन के पास ला फलाइज में एक पहाड़ी पर भूस्खलन में दब गए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मलबे में अभी भी 50 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है।

पांच दिनों से अपने रिश्तेदारों की खबर का इंतज़ार कर रही एमेलिन वकम जो, ने फोन पर शिन्हुआ को बताया, “उन्होंने मेरी मां का शव बरामद कर लिया है। हम अपनी दादी और भाई के शव का इंतज़ार कर रहे हैं, जो अभी भी मलबे में हैं।”

हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने मध्य अफ़्रीकी देश के कई हिस्सों को तबाह कर दिया है, जिससे व्यापक बाढ़ और भूस्खलन हुआ है।

–आईएएनएस

एमके/