नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में एक रेस्तरां-सह-बार की लिफ्ट में फंसे 10 लोगों को सोमवार को तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद बचाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि पूसा रोड, ओल्ड राजेंद्र नगर में इल्यूम द सोइर बार में हुई घटना के संबंध में सोमवार तड़के 2:57 बजे एक कॉल मिली।
गर्ग ने कहा, “लिफ्ट में कुछ लोग फंस गए थे। तीन दमकल गाड़ियों को टीमों के साथ मौके पर भेजा गया था।
“सभी 10 लोगों को बचा लिया गया। ऑपरेशन में लगभग तीन घंटे लगे। लिफ्ट की छत को काटा गया और लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
डीएफएस प्रमुख ने कहा, “ऑपरेशन सुबह 6.30 बजे समाप्त हुआ। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”
घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि अब तक यह एक तकनीकी मुद्दा लगता है।
–आईएएनएस
एकेजे