दिलजीत दोसांझ ने करीना कपूर से कहा, ‘तेरा नी मैं लवर’

0
47

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्‍टर दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड दिवा करीना कपूर खान के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर करीना के प्रति अपना प्‍यार जाहिर किया है।

करीना के साथ ‘क्रू’ में नजर आने वाले एक्‍टर दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग मूवी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीरों में दिलजीत हल्के भूरे रंग की पैंट के साथ भूरे रंग की कढ़ाई वाली शर्ट में बेहद अच्‍छे लग रहे हैं। इसमें वह करीना के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। लाल रंग के बैकलेस आउटफिट में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

यह तस्वीर फिल्म के गाने ‘नैना’ से है, जिसे राजेश कृष्णन ने निर्देशित किया है।

दिलजीत ने पोस्‍ट को कैप्शन दिया, “तेरा नी मैं लवर।”

दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर पहले भी फिल्म ‘गुड न्यूज’ में साथ काम कर चुके हैं।

फिल्म में तब्बू, कृति सेनन और कपिल शर्मा भी हैं। ‘क्रू’ का ऑफिशियल टीजर हाल ही में सामने आया था। फिल्‍म ‘क्रू’ की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करती हैं। यह 29 मार्च को रिलीज होगी।