इश्क जबरिया : काम्या के साथ काम कर उत्साहित हैं दीपशिखा, बोलीं- उनका व्यक्तित्व शानदार

0
5

मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दीपशिखा नागपाल सन नियो चैनल के शो ‘इश्क जबरिया’ की कास्ट में शामिल हो चुकी हैं। उन्हें शो में ‘देवी सहाय’ की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। शो में दीपशिखा पहली बार काम्या पंजाबी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी, जिसे लेकर उन्होंने अपनी उत्सुकता जाहिर की।

दोनों अभिनेत्रियां एक-दूसरे को पंद्रह साल से भी ज्यादा समय से जानती हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वे साथ काम करती दिखेंगी।

काम्या पंजाबी के साथ काम करने को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए दीपशिखा नागपाल ने कहा, “काम्या एक शानदार अभिनेत्री हैं और उनका व्यक्तित्व भी दमदार है। जब हम सन नियो पर ‘इश्क जबरिया’ के सेट पर मिले थे, तो हमने एक-दूसरे को गले लगाया और अब आखिरकार हम साथ काम कर रहे हैं! हम एक-दूसरे को पंद्रह साल से भी ज्यादा समय से जानते हैं, लेकिन कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला।”

अभिनेत्री ने बताया, “आमतौर पर जब कोई भूमिका आती है, तो या तो काम्या को चुना जाता है या मुझे। अक्सर हम एक जैसे किरदारों के लिए चुने जाते हैं। लेकिन पहली बार हम स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

अभिनेत्री ने कहा, “उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है, क्योंकि जब दो मजबूत व्यक्तित्व एक साथ आते हैं, तो काम में रोमांच आता है। वह ना केवल एक शानदार अभिनेत्री हैं, बल्कि एक अद्भुत इंसान भी हैं। मैं वास्तव में शूट किए गए हमारे सीन्स का इंतजार कर रही हूं और अब तक हमने जो कुछ शूट किए हैं, वे आनंददायक रहे।”

शो में काम्या पंजाबी के किरदार का नाम ‘मोहिनी’ है।

‘इश्क जबरिया’ एक पॉजिटिव सोच वाली लड़की ‘गुलकी’ की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ है। वह अपनी सौतेली मां के रोकने और तमाम बाधाओं के बावजूद दृढ़ता के साथ सपनों को पूरा करने में जुटी रहती है।

दीपशिखा नागपाल और काम्या पंजाबी के अलावा शो में सिद्धि शर्मा, लक्ष्य खुराना, वृद्धि तिवारी, पंकज मोतला, राघव गोसाईं, पल्लवी प्रधान, प्रणोति प्रधान, अक्षय भिंगार्डे, शगुन मट्टा, जारा कबीर, अदनान खान, वरुण पाराशर और अफजल खान भी अहम भूमिका में हैं।

शकुंतलम टेलीफिल्म्स के बैनर तले श्यामाशीष भट्टाचार्य और नीलिमा बाजपेयी ने शो का निर्माण किया है। ‘इश्क जबरिया’ का निर्देशन साहिब सिद्दीकी ने किया है।