नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। निर्देशक-कहानीकार-यूट्यूबर सुधांशु राय ने ‘मॉम सेज यू नीड टू बी स्ट्रॉन्ग’ शीर्षक वाली एक किताब जारी की है, जिसे अदिति गुप्ता ने लिखा है।
‘मॉम सेज यू नीड टू बी स्ट्रॉन्ग’ में पारिवारिक जीवन को दर्शाने वाली लघु कहानियों का एक संग्रह हैै, इसमें महिलाओं के संघर्ष, सपने, आशाएं और प्यार को दर्शाया गया है।
किताब की प्रत्येक कहानी एक महिला नायक द्वारा लिखी गई है और ये महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित हैं, जो अक्सर हर स्थिति से मजबूत होकर उभरती हैं, क्योंकि यही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है।
वेब सीरीज ‘डिटेक्टिव बुमराह’ के लिए मशहूर राय ने कहा कि कहानियों में पात्रों के माध्यम से व्यक्त की गई भावनाएं वास्तविक और प्रासंगिक हैं।
राय ने कहा, “मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि पुरुषों को भी महिलाओं की तरह ही यह पुस्तक पढ़नी चाहिए क्योंकि यह हमें हर महिला में भावनाओं की गहराई से अवगत कराएगी।
यह पुस्तक 15 लघु कहानियों का संकलन है, जो एक महिला के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है।
इसमें महिलाओं का उत्पीड़न, सिंगल मां होना, युवावस्था में पहुंचना, प्रसवोत्तर अवसाद, अपमानजनक रिश्तों से निपटना, युवा प्रेम, अपने कार्यालय में आ रही चुनौतियां,बहू के कपड़े पहनना सीखना जैसे विविध विषयों को दिखाया गया है। साथ ही इसमें कानून की पकड़, बाल विवाह का शिकार, स्तनपान का संघर्ष, नुकसान से निपटना और अपने परिवार को एक साथ रखना कितना महत्वपूर्ण है, इस पर भी प्रकाश डाला गया है।
लेखिका ने कहा कि यह विचार सबसे पहले उनके मन में दो साल पहले आया था और वास्तव में यह उनके पति ही थे, जिन्होंने उन्हें इस पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
गुप्ता ने कहा, “मैंने इस पर पूरी लगन से काम किया और मुझे खुशी है कि मैं पाठकों के सामने अपने विचार व्यक्त करने में सक्षम हूं।”
उन्होंने कहा कि यह किताब कल्पना और वास्तविकता का मिश्रण है, क्योंकि पात्र काल्पनिक हैं, लेकिन कहानियों में वर्णित घटनाएं बिल्कुल वास्तविक हैं और निश्चित रूप से पाठकों के दिलों को छू जाएंगी।
250 पन्नों की यह किताब सभी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर पेपरबैक और डिजिटल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है।