डबल्स कोच टैन किम भारतीय बैडमिंटन टीम के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए लौटे

0
9

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मलेशियाई डबल्स विशेषज्ञ टैन किम हर को दूसरी बार राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने के लिए नियुक्त किया है।

पहली बार भारत में अपने कार्यकाल के दौरान, टैन ने चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बार, उनका ध्यान 2026 एशियाई खेलों और 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए मजबूत डबल्स पार्टनरशिप और बेंच स्ट्रेंथ विकसित करने पर रहेगा।

टैन ने अपनी वापसी पर कहा, “मुझे भारत लौटकर सात्विक-चिराग और युवा डबल्स खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। ये खिलाड़ी सात्विक-चिराग की राह पर चलने की क्षमता रखते हैं। मैं एक बड़ी डबल्स टीम बनाने की कोशिश करूंगा, जो विश्व स्तर पर टूर्नामेंट जीत सके।”

2019 से जापान की पुरुष डबल्स जोड़ियों के साथ काम करने के बाद, टैन अब भारत लौट आए हैं। उन्होंने हैदराबाद में टीम के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर दिया है।

इस बारे में बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “हम ऐसे विदेशी कोच की तलाश में थे, जो हमारे शीर्ष खिलाड़ियों के साथ काम कर सकें और अगले पीढ़ी के खिलाड़ियों को गाइड करें, खासकर 2028 ओलंपिक की तैयारी के लिए। सही कोच ढूंढने में समय लगा, लेकिन हमारा उद्देश्य था कि ऐसा कोच मिले जो न केवल मौजूदा खिलाड़ियों को बेहतर बनाए बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत टैलेंट पाइपलाइन तैयार करे।”