बांग्लादेश में सड़क से उतरी कार, आठ लोगों की मौत

0
12

ढाका, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले में गुरुवार तड़के एक कार के सड़क से उतर जाने से चार बच्चों सहित दो परिवारों के कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।

यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है।

पिरोजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुकीत हसन खान ने पत्रकारों को बताया, “दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे कार सड़क से उतरकर नहर में जा गिरी।

दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।