इम्फाल, 31 मार्च (आईएएनएस)। चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस को झटका देते हुए मणिपुर के पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इरेंगबाम हेमचंद्र सिंह ने रविवार को पार्टी छोड़ दी।
सिंगजामेई से पांच बार विधायक रहे 59 वर्षीय हेमचंद्र सिंह ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा कि वह पार्टी में “विश्वास की पूर्णतया कमी” के बारे में बताना चाहते हैं।
उन्होंने मीडिया से कहा, “मैंने भारी मन से यह निर्णय लिया। मणिपुर में कांग्रेस की कोई प्रासंगिकता नहीं है।” उन्होंने पार्टी को “पतवारहीन और डूबता हुआ जहाज” करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस नेताओं के लिए प्रतिभा और ईमानदारी महत्वपूर्ण नहीं है।
मणिपुर की दो लोकसभा सीटों – आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर (एसटी) – पर क्रमशः 19 और 26 अप्रैल को मतदान होगा।