समुद्र में तैरती बोतल में मिली सामग्री पीने से पांच श्रीलंकाई मछुआरों की मौत

0
69

कोलंबो, 30 जून (आईएएनएस)। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन गयान विक्रमसूर्या ने बताया कि शनिवार को समुद्र में तैरती बोतल में मिली सामग्री पीने वाले पांच श्रीलंकाई मछुआरों की रविवार दोपहर मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि वे सभी तांगले फिशरीज हार्बर से समुद्र में गए थे।

उन्होंने बताया कि मछुआरों को यह बोतल तट से करीब 320 समुद्री मील दूर मिली थी। उन्होंने उसमें मौजूद सामग्री पी ली। माना जा रहा है कि वह शराब थी।

विक्रमसूर्या ने बताया कि एक की हालत गंभीर है। उसका उपचार किया जा रहा है।