हेड-सिराज विवाद पर हरभजन ने कहा: ‘भूल जाओ और आगे बढ़ो’

0
13

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने क्रिकेट जगत से ट्रैविस हेड-मोहम्मद सिराज की घटना से आगे बढ़ने का आग्रह किया है, जिसने एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट के दौरान विवाद को जन्म दिया था।

दूसरे दिन शुरू हुए इस विवाद में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हेड को 140 रन पर आउट करने के बाद उन्हें जोरदार विदाई दी। इस घटना के बाद दर्शकों ने उनका विरोध किया और मैदान पर तनाव की स्थिति बनी रही, जो मैच के दौरान भी बनी रही।

जबकि भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान दोनों खिलाड़ी सुलह करते दिखे, आईसीसी ने सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया। आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया था, जो “किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार” से संबंधित है।

सिराज और हेड को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक मिला, जो पिछले 24 महीनों के भीतर उनका पहला अपराध था।

हरभजन सिंह ने आईसीसी के फैसले को अत्यधिक सख्त बताया, लेकिन उम्मीद जताई कि इससे विवाद खत्म हो जाएगा। पूर्व स्पिनर ने अपना विचार व्यक्त किया कि इस तरह के टकराव खेल का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्होंने आगे बढ़ने और गाबा में होने वाले आगामी टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर जोर दिया।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे लगता है कि आईसीसी खिलाड़ियों पर कुछ ज़्यादा ही सख़्त है, ये चीज़ें मैदान में होती हैं, ज़ाहिर है, जो हुआ उसे भूलकर आगे बढ़ें, खिलाड़ियों ने सुलह कर ली है और एक-दूसरे से बात की है, वैसे भी, आईसीसी ने खिलाड़ियों को सज़ा दी है। चलिए अब इसे एक तरफ़ रख देते हैं और आगे बढ़ते हैं जो कि ज़ाहिर है, ब्रिस्बेन है। चलिए इन सभी विवादों के बजाय क्रिकेट पर ध्यान दें, बहुत हो गया।”

साथी भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी और इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं। हालांकि उन्होंने माना कि अगले टेस्ट में भावनाएं फिर से भड़क सकती हैं, लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हेड-सिराज की घटना को एडिलेड में पीछे छोड़ देना चाहिए।

चावला ने कहा, “आप वास्तव में यह नहीं कह सकते कि यहां कौन गलत था और कौन सही था। मुझे लगता है कि इस मामले को यहीं खत्म कर देना चाहिए, इसे अगले मैच या चौथे टेस्ट तक ले जाने की कोई ज़रूरत नहीं है। चलिए क्रिकेट पर ध्यान दें। ब्रिस्बेन में चीज़ें फिर से गर्म होंगी, लेकिन यहां जो हुआ उसे यहीं रहना चाहिए।”

तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को ब्रिसबेन में शुरू होने वाला है, ऐसे में एक और रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार है। भारत एडिलेड में मिली कड़ी हार के बाद वापसी करना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगा।

-आईएएनएस

आरआर/