नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। इस साल की तीसरी तिमाही में वैश्विक फोल्डेबल स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 1% की गिरावट दर्ज की गई, जो इस तिमाही में पहली बार हुई। हालांकि, सैमसंग ने 56% बाजार हिस्सेदारी के साथ फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर ली।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है। यह एक छोटे खास वर्ग से निकलकर आम बाजार में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसमें कई चुनौतियां हैं।
फोल्डेबल फोन के “बुक-टाइप” मॉडल्स को यूजर्स के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। लेकिन इनकी ऊंची कीमतें बड़े पैमाने पर इनकी बिक्री में सबसे बड़ी रुकावट बनी हुई हैं।
विश्लेषक जेने पार्क का कहना है कि अगर निर्माता कीमतें कम करने, तकनीकी गुणवत्ता बढ़ाने और उपभोक्ता का भरोसा मजबूत करने पर ध्यान दें, तो ये चुनौतियां खत्म हो सकती हैं।
सैमसंग ने जेड6 सीरीज के लॉन्च के साथ अपनी नंबर वन पोजीशन फिर से हासिल की। हालांकि, कंपनी की यूनिट शिपमेंट्स में पिछले साल की तुलना में 21% की गिरावट आई। गैलेक्सी फोल्ड 6 ने औसत प्रदर्शन किया। गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 अपने पुराने मॉडल की बिक्री के आंकड़े नहीं छू सका।
सैमसंग को अब नॉर्थ अमेरिका में मोटो के रेजर फ्लिप फोल्डेबल और पश्चिमी यूरोप में ऑनर के मैजिक वी सीरीज जैसे स्लिम और आकर्षक डिवाइस से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
शाओमी ने 185% की सालाना वृद्धि के साथ सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की। इसका कारण था इसके पहले क्लैमशेल मॉडल मिक्स फ्लिप का लॉन्च और चीन के बाहर अन्य बाजारों में एंट्री। शाओमी की बाजार हिस्सेदारी अब 6% तक पहुंच गई है, जो 2021 की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा है।
ऑनर और मोटोरोला भी तेजी से बढ़ते ब्रांड्स में शामिल रहे। दोनों ने जून और जुलाई में अपने प्रमुख फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च किए, जो इनकी ग्रोथ के लिए अहम साबित हुए।