अमेरिका के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी, मौसम विभाग की लोगों से सावधानी बरतने की अपील

0
64

लॉस एंजेल्स, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के कुछ हिस्सों में ‘लेट सीजन हीट वेव’ पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि वीकेंड तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने शुक्रवार को कहा, “आज से लेकर वीकेंड तक तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज होने की संभावना है। मुख्य रूप से दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनडब्ल्यूएस के हवाले से बताया कि कैलिफोर्निया और रेगिस्तानी दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सीजन के आखिरी दिनों में पड़ने वाली भीषण गर्मी अमेरिका के कई हिस्सों को परेशान करने वाली है।

एनडब्ल्यूएस ने लास वेगास, फीनिक्स, सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स सहित प्रमुख शहरों के आस-पास के क्षेत्रों के लिए अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने लोगों से बाहर काम करते या खेलते समय उचित सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से खूब पानी पीने और बार-बार आराम करने की सलाह दी है।

एक ओर जहां दक्षिण पश्चिमी अमेरिका गर्मी से परेशान है वहीं दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्यों में तूफान हेलेन ने भारी तबाही मचाई है।

एनबीसी न्यूज के मुताबिक 26 सितंबर को फ्लोरिडा में तूफान हेलेन के आने के बाद से अब तक कम से कम 223 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं।

लगभग 700,000 घर और व्यवसाय बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। साउथ कैरोलिना में 2,60,000 से अधिक और उत्तरी कैरोलिना में 2,15,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। वहीं जॉर्जिया में 1,90,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के अंधेरे में रह रहे हैं।

2005 में कैटरीना के बाद हेलेन को सबसे घातक अमेरिकी तूफान कहा जा रहा है।

बता दें उष्णकटिबंधीय चक्रवात तूफान कैटरीना ने अगस्त 2005 के अंत में दक्षिण-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका को प्रभावित किया था। तूफान और उसके बाद की घटनाओं ने 1,800 से अधिक लोगों की जान ले ली थी।