अफगानिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एक की मौत, 12 घायल

0
43

काबुल, 15 मई (आईएएनएस)। पश्चिमी अफगानिस्तान के घोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोह में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। इस घटना की जानकारी प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद हमास ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने कहा, “वायु सेना का एमआई-17 मॉडल हेलीकॉप्टर की तकनीकी समस्याओं के चलते आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, यह आज सुबह फिरोज कोह शहर में एक वाहन के नदी में गिरने के बाद बचाव अभियान पर था।”

उन्होंने आगे कहा, “लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।”

अधिकारी ने आगे कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।