क्रिसमस : जान्हवी की पायजामा पार्टी में शामिल हुए कई सितारे

0
6

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस) अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने दोस्तों संग क्रिसमस मनाने के लिए एक शानदार पायजामा पार्टी आयोजित की, जिसमें राधिका अंबानी के साथ ही कई हस्तियों ने शिरकत की।

सोशल मीडिया पर सक्रिय जान्हवी ने दोस्तों के साथ मनाए जश्न की क्लिप्स साझा की। निकिता चौहान की पोस्ट को स्टोरीज सेक्शन पर री-पोस्ट किया, जिसमें वह और उनकी अन्य दोस्त मुस्कुराती दिख रही हैं। फ्रेम में राधिका अंबानी, निकिता चौहान के साथ उनके कई दोस्त हैं।

जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं। पायजामा पार्टी की झलक से पहले अभिनेत्री ने 30 नवंबर को ओरी की पोस्ट को साझा किया था, जिसमें जान्हवी और खुशी कपूर के साथ ओरी क्रिसमस ट्री सजाते दिखे थे। तस्वीर में जान्हवी कैजुअल टी-शर्ट और ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड पैंट पहनी हुई थीं। खुशी भी कैजुअल आउटफिट में नजर आई थीं।

जान्हवी और खुशी के दोस्त ओरी ने हाल ही में जामनगर में एक शानदार पार्टी आयोजित की थी, जिसकी तस्वीरों और रील में जान्हवी कपूर संग बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, खुशी कपूर अपने खास दोस्त वेदांग रैना के साथ क्रिसमस दिखीं थीं।

एक वीडियो में जान्हवी, ओरी, वेदांग और खुशी कपूर क्रिसमस ट्री के पास डांस करते भी दिखे थे।

जान्हवी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​संग रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी।

निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया थी और इसकी रिलीज डेट का खुलासा किया। फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस – दो दुनियाएं टकराती हैं तो चिंगारी उड़ती हैं।”

तुषार जलोटा के निर्देशन में तैयार फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम’ और जान्हवी कपूर ‘सुंदरी’ के रूप में दिखाई देंगे।

इसके अलावा, जान्हवी कपूर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी दिखाई देंगी।