मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। महारानी सीरीज से एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट ‘गुलाबी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि नींद से वंचित होने पर भी उन्हें किस चीज से खुशी मिलती है।
‘महारानी’ स्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक किताब की दुकान में कदम रखते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह हवाईअड्डे पर थी जब उसकी नजर किताबों की दुकान पर पड़ी।
वीडियो में उपन्यास ‘ज़ेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ की भी झलक देखी जा सकती है।
उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “नींद चाहे कितनी भी खराब क्यों न हो, इससे मुझे हमेशा खुशी मिलती है।”
हुमा ने अपनी आगामी फिल्म ‘गुलाबी’ की शूटिंग की एक झलक भी शेयर की, जहां वह एक ऑटो-रिक्शा चालक की भूमिका निभाएंगी। शूटिंग एक रेगिस्तानी इलाके में हो रही थी। एक झलक में ऊंटों को भी देखा जा सकता है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “आज का ऑफिस, गुलाबी।”
विपुल मेहता द्वारा निर्देशित ‘गुलाबी’ की बात करें तो यह सच्ची कहानी पर आधारित है। यह एक बहादुर ऑटो-रिक्शा चालक की यात्रा के बारे में बात करती है, जिसने महिलाओं को अपनी नियति को पुनः प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।