मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। दुनियाभर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की। फिल्म का निर्देशन विपुल मेहता करेंगे।
इसमें हुमा कुरैशी एक ऑटो रिक्शा चालक की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
इस फिल्म एक ऑटो चालक, उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि वाली महिला की सच्ची कहानी को उजागर करेगी। हुमा कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट भी किया।
हुमा ने कैप्शन दिया, ”मैं इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अभूतपूर्व फिल्म के ऐलान में विशाल राणा और जियो स्टूडियो के साथ जुड़कर रोमांचित हूं। एक ऐसी कहानी के लिए बने रहें, जो हर जगह महिलाओं की अदम्य भावना का जश्न मनाती है।”
विशाल राणा ने कहा, “हम हुमा कुरैशी के साथ एक खास सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं। हम जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं। हम एक्ट्रेस के साथ आने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हम वास्तव में नारी शक्ति में विश्वास करते हैं। हम यह कहते रहेंगे कि ‘हमारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं।”
इस फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे और विशाल राणा हैं। फिल्म की अन्य जानकारी अभी गुप्त है।