सफ़ेद बॉल क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू (लीड)

0
35

दुबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सीमित ओवरों के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ओवरों के बीच स्टॉप-क्लॉक का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। यह नियम 1 जून 2024 से लागू होगा और इस साल के अंत में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

आईसीसी ने बोर्ड बैठक के बाद एक विज्ञप्ति में बताया कि स्टॉप-क्लॉक जून 2024 से सभी वनडे और टी20 में स्थायी हो जाएगी, जिसकी शुरुआत वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 से होगी।

दिसंबर 2023 में, आईसीसी ने पुरुषों के सीमित ओवरों के अंतर्राष्ट्रीय मैचों में परीक्षण के आधार पर स्टॉप क्लॉक की शुरुआत की थी। परीक्षण अप्रैल 2024 तक चलना था, लेकिन मैचों के समय पर पूरा होने के संदर्भ में प्रयोग के परिणाम पहले ही मिल चुके हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) को प्रस्तुत किए गए नतीजों से पता चला कि प्रति वनडे मैच में लगभग 20 मिनट बचाए गए थे।

इस सुविधा को अब 1 जून, 2024 से सभी पूर्ण सदस्य वनडे और टी20 मैचों में अनिवार्य रूप में जोड़ा गया है।

इस नियम के मुताबिक फील्डिंग टीम को एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर 60 सेकेंड यानी एक मिनट के अंदर शुरू करना होता है।

ओवर खत्म होते ही स्टॉप वॉच ऑन हो जाएगी और फिर 60 सेकेंड के अंदर टीम को अगला ओवर शुरू करना होगा। अगर फील्डिंग टीम इस नियम का पालन नहीं कर पाती हैं, तो उन पर पेनल्टी का भी नियम है।

इस गलती के कारण फील्डिंग टीमों को पांच रन का जुर्माना लग सकता है। हालांकि, इससे पहले उन्हें दो बार चेतावनी मिलेगी। सभी आईसीसी सफ़ेद बॉल फॉर्मेट के लिए नियम को लागू किया जाएगा।