टोरंटो, 7 जनवरी (आईएएनएस)। कनाडा के टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास में हाल ही में बनाया गया ‘वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन’ (ओएससीडब्ल्यू) अब पूरी तरह से चालू हो गया है। इसके तहत कनाडा में रह रही भारतीय महिलाओं को मुश्किलों में फंसने पर मदद मुहैया कराई जा रही है। अगर किसी भारतीय मूल की महिला, छात्र या महिला कर्मचारी को किसी तरह की कोई समस्या है, चाहे वह वित्त से संबंधित हो या अपराध से, वे यहां संपर्क कर सकती हैं।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, यह केंद्र कनाडा में महिलाओं को सुरक्षित और सबको साथ लेकर चलने वाला माहौल बनाने के साथ-साथ आसान मदद भी मुहैया कराता है।
कनाडाई मीडिया आउटलेट रेडियो कनाडा इंटरनेशनल से बात करते हुए, टोरंटो में भारत के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत, कपिध्वज प्रताप सिंह ने बताया कि इस केंद्र को तैयार करने का मकसद कनाडा और भारतीय अधिकारियों के बीच एक पुल तैयार करना है, जिससे भारतीय महिलाओं को कानूनी, वित्तीय और भावनात्मक मदद मिल सके।
सिंह ने कहा, “कनाडा में महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज, शोषण, और कई दूसरे मामलों में कानूनी, वित्तीय, और दूसरी तरह की मदद की जरूरत होती है। यह केंद्र उन्हें ये सुविधाएं देने में मदद करेगा।”
सेंटर के तरीके के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, सिंह ने कहा कि कनाडा में कई संगठन और संस्थाएं बहुमूल्य मदद देते हैं, लेकिन सांस्कृतिक और सामाजिक रुकावटें अक्सर महिलाओं को खुलकर बोलने से रोकती हैं, जिससे उन्हें कोई समर्थन नहीं मिलता।
उन्होंने आगे कहा, “कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की स्थायी आवासीय महिलाओं के अलावा, विजिटर/वर्कर या स्टूडेंट भी इस सेंटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।”
सिंह ने कहा कि इस पहल को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके लॉन्च के कुछ ही दिनों में, एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं अपनी अलग-अलग चिंताओं के साथ इस केंद्र से संपर्क कर चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह सेंटर जरूरतमंद महिलाओं को वित्तीय मदद भी देगा।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूत ने मुश्किलों का सामना कर रही भारतीय महिलाओं की मदद के लिए 26 दिसंबर, 2025 को ओएससीडब्ल्यू बनाया। इसमें घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार, पारिवारिक झगड़े, छोड़ देना, शोषण और कानूनी मुश्किलों में फंसी महिलाओं की मदद शामिल है।
टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “वन स्टॉप सेंटर परेशान महिलाओं को समय पर और सही मदद के रास्ते से जोड़कर मदद देगा। इसमें तुरंत काउंसलिंग, साइको-सोशल सपोर्ट, कानूनी मदद और सलाह का सहयोग शामिल है। साथ ही, महिलाओं को कनाडा में जरूरी समुदाय और सोशल-सर्विस रिसोर्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी। ओसएससीडब्ल्यू का पूरा दखल कनाडा के स्थानीय कानूनों के दायरे में होगा।”

