चेन्नई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। चेन्नईयिन एफसी का लक्ष्य इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन में जीत की लय को जारी रखना होगा। इस टीम का सामना गुरुवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ताजा प्रमोट किए गए मोहम्मडन एससी से होगा।
दो बार के आईएसएल चैंपियन ने कलिंगा स्टेडियम में ओडिशा एफसी पर 3-2 की रोमांचक जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
टीम के हेड कोच ओवेन कॉयल चाहते हैं कि उनकी टीम अपनी लय बरकरार रखे क्योंकि वे 12 दिनों के ब्रेक के बाद सीजन के पहले घरेलू मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
कॉयल ने प्री- मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, “सबसे पहले, हम यहां (होम ग्राउंड) वापस आकर बहुत खुश हैं। अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने प्रदर्शन करना हमेशा खास होता है। हालांकि,टीम को मैच खेले 12 दिन हो गए हैं, लेकिन शेड्यूल हमारे पक्ष में रहा है। कुछ टीमों ने इस अवधि में तीन मैच खेले हैं, जबकि मोहम्मडन एससी ने दो मैच खेले हैं। लड़के फिर से खेलने के लिए उत्साहित हैं।”
ओडिशा के खिलाफ चेन्नईयिन के लिए अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले नए खिलाड़ी लालरिनलियाना हनम्ते ने भी कोच की बातों को दोहराया और वह चेन्नईयिन एफसी के समर्थकों के सामने अपना पहला मैच खेलने के लिए बेताब हैं।
हनम्ते, सीजन के पहले मैच के लिए कॉयल की शुरुआती इलेवन में शामिल पांच नए खिलाड़ियों में से एक थे।
कॉयल ने यह भी पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और मैच से पहले किसी भी तरह की चोट की कोई नई चिंता नहीं है। उन्होंने मोहम्मडन एससी की प्रशंसा की और आईएसएल में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की चुनौती के प्रति उत्साह व्यक्त किया।