अंतिम लीग मैच से माकूल परिणाम पाने की कोशिश करेंगे हैदराबाद और केरला ब्लास्टर्स एफसी

0
5

हैदराबाद, 11 मार्च (आईएएनएस)। हैदराबाद एफसी बुधवार को शाम 7:30 बजे जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी की मेजबानी करेगी, यह प्लेऑफ शुरू होने से पहले लीग दौर का अंतिम मुकाबला होगा, जिसमें शीर्ष छह की दौड़ से बाहर हो चुकी ये दोनों टीमें सकारात्मक परिणाम पाना चाहेंगी।

हैदराबाद एफसी 23 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और 14 हार से 17 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में 12वें स्थान पर है। केरला ब्लास्टर्स एफसी 23 मैचों में आठ जीत, चार ड्रा और 11 हार से 28 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। हैदराबाद एफसी ने 7 नवंबर, 2024 को रिवर्स फिक्स्चर 2-1 से जीता था और ब्लास्टर्स पर अपना पहला लीग डबल पूरा करने के लिए उत्सुक होगी।

हैदराबाद एफसी की लड़खड़ाती डिफेंस

कमजोर डिफेंस: हैदराबाद एफसी ने अपने पिछले दो आईएसएल मैच में से प्रत्येक में कई गोल खाए हैं, दोनों में हार का अंतर दो गोल रहा।

लंबे समय तक पिछड़े रहे: हैदराबाद एफसी ने इस सीजन में अपने मैचों के दौरान 47.4% समय पीछे रहकर बिताया है, जो लीग में सबसे अधिक प्रतिशत है, और ब्लास्टर्स (31.4%) से 16 प्रतिशत अंक अधिक है।

ब्लास्टर्स की नजर बढ़त लेने पर है

अवे गोल: ब्लास्टर्स 22 फरवरी, 2025 को अपने पिछले अवे मैच में एफसी गोवा से 0-2 की हार के दौरान गोल नहीं कर पाए थे।

क्लीन शीट: केरला ब्लास्टर्स एफसी ने लगातार पांच मैचों तक गोल खाने के बाद मुम्बई सिटी एफसी पर 1-0 की जीत के दौरान क्लीन शीट रखी।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी ने क्रमशः पांच और छह मैच जीते हैं। एक मैच ड्रा रहा है।

कोच कॉर्नर

केरला ब्लास्टर्स एफसी के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन ने चोट के मुद्दों को संभालने वाले रणनीतिकार के रूप में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “हर टीम में चोट के कारण उतार-चढ़ाव आते हैं। मैं अभी इसको लेकर चिंतित नहीं हूं। हम सिर्फ आखिरी लीग मैच पर ध्यान दे रहे हैं।”

हैदराबाद एफसी के अंतरिम मुख्य कोच शमील चेम्बकथ ने पूरे सीजन पर ईमानदारी से विचार रखे। उन्होंने कहा, “पूरे सीजन में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है लेकिन हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है और हम उस पर ध्यान दे रहे हैं।”