तेल अवीव/बेरूत, 15 मई (आईएएनएस/डीपीए)। इजरायली सेना ने बताया कि मंगलवार शाम दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में हिजबुल्लाह मिलिशिया का एक सीनियर कमांडर मारा गया।
ईरान समर्थक मिलिशिया ने रैंक का नाम बताए बिना अपने एक लड़ाके की मौत की पुष्टि की।
बुधवार सुबह इजरायली सेना के अनुसार, सीनियर कमांडर इजरायली नागरिकों और इजरायल में कई हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड था।
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने बताया कि मंगलवार शाम को इजरायली ड्रोन हमले में एक कार को निशाना बनाया गया। हमले में दो लोगों की मौत हो गई।
गाजा पट्टी में युद्ध की शुरुआत के बाद से, इजरायल और लेबनान के बीच सैन्य टकराव होता रहा है, जिसमें दोनों तरफ से लोग हताहत हुए हैं।
आपसी गोलाबारी में सीमा के दोनों ओर के गांवों में भारी तबाही मची हुई है। लगभग 150,000 लोगों को इलाके से हटा दिया गया है।