राजनीति ईरान के लिए जासूसी के संदेह में इजरायली दंपति गिरफ्तार By Khari News - October 31, 2024 0 59 FacebookTwitterWhatsAppTelegramEmailPrint यरूशलम, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायली पुलिस और इजरायली स्टेट अटॉर्नी कार्यालय ने गुरुवार को अलग-अलग बयानों में कहा कि ईरानी खुफिया एजेंसी के लिए मिशन को अंजाम देने के आरोप में एक इजरायली दंपति को मध्य शहर लोद में गिरफ्तार किया गया है।