इंफोसिस व टीसीएस की बढ़त से आईटी शेयरों का सूचकांक पांच प्रतिशत उछला

0
66

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। इंफोसिस और टीसीएस द्वारा अपने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।

बीएसई आईटी इंडेक्स शुक्रवार को लगभग पांच फीसदी ऊपर है, जो सभी क्षेत्रों में अब तक का सबसे बड़ा लाभ है।

शेयरों में इंफोसिस 7.6 फीसदी, सोनाटा सॉफ्टवेयर 7 फीसदी, डेटामैटिक्स 6 फीसदी, कोफोर्ज 5 फीसदी, टेक महिंद्रा 4 फीसदी, टीसीएस 4 फीसदी, विप्रो 4 फीसदी और एमफैसिस 4 फीसदी ऊपर है।

एलारा सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि इंफोसिस के तीसरी तिमाही के नतीजे लगातार राजस्व रिसाव को कमजोर विवेकाधीन मांग और सौदे की जीत और राजस्व वृद्धि के बीच असमानता दर्शाते हैं।

“हमें राजस्व वृद्धि के दृष्टिकोण के संबंध में प्रबंधन टिप्पणी में कोई ग्रीन-शूट नहीं मिला है और पारंपरिक मार्जिन लीवर (82.7 प्रतिशत पर उपयोग) का उपयोग करने के लिए सीमित जगह का आकलन किया गया है।

एलारा सिक्योरिटीज ने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने दो चूक के बाद राजस्व में बेहतर प्रदर्शन किया। व‍ित्‍तीय वष 24 के तीसरी तिमाही का राजस्व 1 प्रतिशत बढ़ा।

वी.के. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार विजयकुमार ने कहा कि इंफोसिस के इनलाइन नतीजों और टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजों के साथ, आईटी शेयरों में आज कुछ कार्रवाई देखने को मिलेगी। भले ही प्रबंधन की टिप्पणी से कोई सकारात्मक संदेश नहीं आया है, लेकिन किसी भी बुरी खबर की अनुपस्थिति पर बाजार सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है।

–आईएएनएस

सीबीटी