ट्रॉफी लेने के लिए पोडियम पर अनोखी वॉक पर रोहित में कहा:’यह चहल और कुलदीप का विचार था’

0
8

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने उस पल को यादगार बनाने के लिए टी20 विश्व कप ट्रॉफी प्राप्त करने के लिए पोडियम पर विशिष्ट वॉक का सुझाव दिया था।

जब पीएम मोदी ने रोहित की अनोखी चाल का जिक्र करते हुए कहा, “मैंने दो चरम चीजें देखीं जिनमें मैं भावनाएं देख सकता था। जब आप ट्रॉफी लेने जा रहे थे…”

इस पर रोहित ने कहा, “यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा क्षण था। हम सभी वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे। इसलिए, लड़कों ने मुझसे कहा, ‘ऐसे मत जाओ, कुछ अलग करो…’

प्रधानमंत्री ने मजाक करते हुए पूछा, ”क्या यह चहल का विचार था?” रोहित ने पूरे कमरे में हंसते हुए जवाब दिया “चहल और कुलदीप”।

दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा की पोडियम तक की अनोखी वॉक अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी द्वारा कतर में फीफा विश्व कप 2022 का स्वागत करने के तरीके के समान है।