श्रीनगर, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में गुरुवार को एक बुजुर्ग पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग पर्यटक की पहचान पूर्वी मुंबई के सरीना शांति पार्क निवासी सुबोध ठाकर की पत्नी भावना सुबोध ठाकर (65) के रूप में हुई है। भावना की गुलमर्ग के एक होटल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा, “जांच शुरू कर दी गई है। शव को मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के लिए श्रीनगर के पुलिस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।”