जम्मू-कश्मीर के सोपोर में घर में आग लगने से एक की मौत, एक घायल

0
53

श्रीनगर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में रविवार को एक घर में आग लगने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना सोपोर के तारज़ू इलाके में हुई।

एक अधिकारी ने कहा, “फायर ब्रिगेड को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। इस घटना में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि आग का कारण रसोई गैस में रिसाव था।”

मृतका की पहचान रिद्दा और घायल महिला की पहचान रफीका बेगम के रूप में हुई है।