जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया

0
105

जम्मू, 21 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने अत्यधिक ठंड के कारण रविवार को जम्मू संभाग के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया।

निदेशक स्कूल शिक्षा (जम्मू) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, “अत्यधिक ठंड की स्थिति को देखते हुए और पिछले आदेशों को जारी रखते हुए, जम्मू संभाग में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 22 जनवरी से 27 जनवरी तक छुट्टियों का पालन करेंगे।”

आदेश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अभ्यास करने वाले छात्र रिहर्सल के लिए आते रहेंगे।

आदेश में यह भी कहा गया है कि संस्थानों के प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी सहित गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं सही हों।

–आईएएनएस

एसकेपी/