जेएसडब्ल्यू स्टील का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये

0
75

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अरबपति सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील ने गुरुवार को मजबूत घरेलू मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में करीब पांच गुना वृद्धि दर्ज की।

कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 490 करोड़ रुपये था।

इस्पात निर्माता का परिचालन से राजस्व 7.2 प्रतिशत बढ़कर 41,940 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का इैबीआईडीटीए (ब्याज, मूल्यह्रास, कर और परिशोधन से पहले की कमाई) 57.9 प्रतिशत बढ़कर 7,180 करोड़ रुपये हो गया।

बुधवार को, टाटा स्टील ने बताया था कि मजबूत घरेलू प्रदर्शन के कारण वह फिर से लाभ में आ गई है, इससे यूरोप में कंपनी के व्यापार संचालन के घाटे की भरपाई हो गई है।

भारत में स्टील की मांग तेज़ गति से बढ़ी है, क्योंकि सरकार आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है।

राजमार्ग, बंदरगाह और रेलवे खंडों में इन परियोजनाओं ने स्टील और सीमेंट की मजबूत मांग पैदा की है, जिसका विकास पर कई गुना प्रभाव पड़ रहा है। हाउसिंग सेक्टर में भी तेजी आई है, जिससे स्टील की मांग और मजबूत हुई है।

–आईएएनएस

सीबीटी/