केसीआर ने नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिए जाने की सराहना की

0
29

हैदराबाद, 9 फरवरी (आईएएनएस)। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की।

केसीआर ने एक बयान में इसे तेलंगाना के लोगों के लिए सम्मान बताया। बीआरएस प्रमुख ने नरसिम्हा राव को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की बीआरएस की मांग स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने भी केंद्र के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

केसीआर ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ”केसीआर गारू के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित पी.वी. नरसिम्हा राव के शताब्दी समारोह के बाद से हम केंद्र सरकार से इस सम्मान की मांग कर रहे थे।”

तेलंगाना विधानसभा ने 2020 में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें केंद्र से नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया गया था।