फैशन इंडस्ट्री में रोहित बल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा: करण जौहर

0
17

मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। रोहित बल के अचानक निधन की खबर से बॉलीवुड समेत फैशन इंडस्ट्री दुखी है। मशहूर फैशन डिजाइनर की अचानक मौत पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि फैशन उद्योग में उनके अपूरणीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

करण ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने हुए है। आइवरी रंग की इस ड्रेस में पेड़ पौधे और जीव जंतु को खूबसूरती से उकेरा गया है।

कैप्शन में उन्होंने लिखा: “मैंने गुड्डा के कलेक्शन और शो देखे हैं। हर बार अचंभित हुआ। वो बहुत शानदार कलाकार, शिल्पकार, फैशन लीजेंड हैं..मैं यह बात भारी मन से कह रहा हूं, उनको थे नहीं है कह रहा हूं क्योंकि फैशन उद्योग में उनकी कला और अपूरणीय योगदान हमेशा के लिए अमर रहेगा..।”

आगे कहा, “मैंने खुद से कहा कि मैं दिवाली पर उनका नवीनतम कलेक्शन पहनना चाहता हूं..और मैंने उनके कुछ शानदार पीस मांगे.. अनजाने में कल रात मैंने उन्हें पहना और कुछ तस्वीरें क्लिक की और अपनी कार में बैठ गया और फिर उनके निधन की दिल दहला देने वाली खबर पता चली।”

बता दें कि लग्जरी फैशन के पारखी रोहित बल को इंडस्ट्री में ‘गुड्डा’ के नाम से जाना जाता था। 1 नवंबर को 63 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने 1 नवंबर की देर रात इस प्रतिष्ठित डिजाइनर के निधन की घोषणा की थी।

एफडीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, “हम दिग्गज डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। वह फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य थे। पारंपरिक और आधुनिकता को बेहतरीन तरीके से ब्लेंड करने के लिए पहचाने जाने वाले बल के काम ने भारतीय फैशन को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को प्रेरित किया।”