मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय उद्योगपति और दूरदर्शी नेता जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर, वेब सीरीज ‘मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी’ के निर्माताओं ने पहला पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भारत रत्न जेआरडी टाटा के रूप में दिखाया गया है।
अमेजन एमएक्स प्लेयर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को जेआरडी टाटा की तरह कपड़े पहने और उसी अंदाज में दिखाया गया है।
‘मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी’ वेब सीरीज एक प्रेरणादायक कहानी है, जो बताएगी कि कैसे एक बड़ा सपना देखा गया, किस तरह एक बड़ी कंपनी खड़ी की गई, और देश के विकास में योगदान दिया गया। यह कहानी मेहनत, सोच और देश के लिए कुछ बड़ा करने की भावना को दिखाती है।
नसीरुद्दीन शाह के अलावा इस सीरीज में एक्टर जिम सर्भ भी नजर आएंगे, जो टाइटन वॉच कंपनी के संस्थापक जेरक्सेस देसाई का किरदार निभाएंगे।
इस सीरीज में नमिता दुबे, वैभव तत्ववादी, कावेरी सेठ, लक्षवीर सरन और परेश गणात्रा जैसे कई अन्य बेहतरीन कलाकार भी अहम किरदार में हैं।
अमेजन एमएक्स प्लेयर के कंटेंट प्रमुख अमोघ दुसाध ने कहा, ”यह कहानी सिर्फ टाइटन ब्रांड की नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। नसीरुद्दीन शाह को जेआरडी टाटा का रोल निभाते देखना हमारे लिए बहुत खास और उत्साहजनक है। ‘मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी’ के जरिए हम न सिर्फ एक मशहूर ब्रांड को सम्मान दे रहे हैं, बल्कि उन दूरदर्शी लोगों को भी, जिन्होंने इसे बनाया।”
डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल ने कहा, ”’मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी’ में जेआरडी टाटा की विरासत को दिखाना प्रेरणादायक सफर रहा। उनकी सोच सिर्फ कंपनियां बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि उन्होंने संस्थानों, विचारों और उद्देश्यों की भावनाओं का निर्माण किया। नसीरुद्दीन शाह जैसे महान अभिनेता ने जब जेआरडी टाटा का किरदार निभाया, तो कहानी में गहराई और सच्चाई आ गई। हमें पूरा भरोसा है कि यह सीरीज दर्शकों को याद दिलाएगी कि रचनात्मक सोच और देश के विकास की ये कहानियां आज के समय में कितनी जरूरी हैं।”
‘मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी’ सीरीज को प्रभलीन संधू ने ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के बैनर तले बनाया है। इस सीरीज के अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।