माहिरा खान ने लगाई ‘विश्वास की छलांग’, प्रशंसकों संग साझा की खुशी

0
11

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखे तो कुछ सहज सामान्य पलों को दिखाते फोटो और वीडियो शेयर किए हैं।

शनिवार को, एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह दोस्तों के साथ समय बिताती दिख रही हैं, कैमरे ने बड़ी खूबसूरती से उनकी मुस्कुराहट को क्लिक किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए, रईस स्टार ने इसे कैप्शन दिया, ‘विश्वास की छलांग’, और कृति सेनन की मिस्ट्री थ्रिलर ‘दो पत्ती’ का गाना ‘रांझणा’ बैकग्राउंड में जोड़ा।

वीडियो में माहिरा अपने दोस्तों के साथ खुशी से नाचती हुई भी दिखाई दे रही हैं।

माहिरा द्वारा वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस और फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध दिए। एक फैन ने लिखा, ‘मुझे उनसे प्यार है; वह वाकई सबसे खूबसूरत इंसान हैं।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘क्या खूबसूरत वीडियो है। यहां सबसे बड़ा फैन है।’ तीसरे ने कहा, ‘जीवन, ऊर्जा और सकारात्मक वाइब्स से भरपूर।’

हाल ही में, माहिरा खान को इंटरनेशनल फिल्म में उनके योगदान और एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में भूमिका के लिए ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया गया।

ब्रिटिश संसद की अपनी यात्रा से एक वीडियो पोस्ट करते हुए, ‘हमसफर’ एक्ट्रेस ने कहा, यह सम्मान और पुरस्कार पूरी तरह से अप्रत्याशित था, लेकिन लंदन में मेरे प्रवास का एक मीठा अंत था। मैंने बताया कि एक ‘विशेषण’ जिसे सुनकर मैं असहज महसूस करती हूं, वह है ‘सेल्फ-मेड’ महिला कहलाना।

मुझे अपने परिवार, अपने दोस्तों और अपने रास्ते में मिले लोगों का आशीर्वाद मिला है। मेरी जिंदगी, इसके उतार-चढ़ाव और कुछ बहुत ही खास साथियों और सहकर्मियों ने मेरी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझसे पहले जो लोग आए, उन्होंने रास्ता बना दिया था।

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो, माहिरा ने लोकप्रिय टेलीविजन ड्रामा ‘हमसफ़र’ में फवाद खान के साथ एक परेशान पत्नी की भूमिका से प्रसिद्धि पाई। उन्होंने 2017 में शाहरुख खान के साथ क्राइम थ्रिलर ‘रईस’ से बॉलीवुड में कदम रखा।

माहिरा पाकिस्तानी मनोरंजन जगत का जाना माना चेहरा है। उनकी अदायगी को ग्लोबली भी काफी सराहा जाता है। जल्द ही वो अभिनेता हुमायूं सईद के साथ फिल्म ‘लव गुरु’ में दिखेंगी। वह लंदन में इस प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं।