कमजोर नतीजों का असर! होनासा कंज्यूमर का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से 45 प्रतिशत फिसला

0
14

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। ब्यूटी और कॉस्मेटिक ब्रांड मामाअर्थ की प्रवर्तक कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत फिसल गए। शेयर में कमजोरी की वजह तिमाही नतीजों में नुकसान और कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर उभरी चिंताओं को माना जा रहा है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर होनासा कंज्यूमर के शेयर 20 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 297.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को यह शेयर 371.55 रुपये पर बंद हुआ था।

300 के नीचे फिसलने के साथ ही होनासा कंज्यूमर के शेयर 7 नवंबर, 2023 को अपने लिस्टिंग प्राइस 324 रुपये प्रति के भी नीचे फिसल गए हैं। साथ ही अपने ऑल-टाइम हाई 547 रुपये से करीब 45 प्रतिशत नीचे आ गया है।

होनासा कंज्यूमर की ओर से 14 नवंबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। कंपनी को जुलाई के सितंबर की अवधि में 18.71 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 29.78 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी आय भी सालाना आधार पर 7 प्रतिशत गिरकर 461.82 करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी के आय में गिरावट और नुकसान में जाने की वजह डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल में आ रही चुनौतियां है, जो कि कंपनी के इन्वेंटरी मैनेजमेंट के कारण हैं। इसके अलावा कंपनी के फ्लैगशिप ब्रांड मामाअर्थ की बिक्री में गिरावट के कारण भी विकास को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

होनासा कंज्यूमर के सीईओ, वरुण अलघ ने नतीजों के बाद कहा था कि हमने कुछ ऐसे बदलावों को पहचाना है, जिन्हें हमें प्रोडक्ट मिक्स के नजरिए से आने वाले समय में करने की जरूरत है। साथ ही कम्युनिकेशन में हमें और तेज होने की आवश्यकता है।

होनासा कंज्यूमर के शेयर का प्रदर्शन लगातार नकारात्मक रहा है। बीते एक महीने में शेयर 29 प्रतिशत और पिछले छह महीने में करीब 30 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दे चुका है।