श्रीनगर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। कश्मीर में रविवार को भारी बर्फबारी हुई। वहीं श्रीनगर में जमीन पर लगभग 4 से 5 इंच बर्फ दर्ज की गई है।
गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, पीर की गली, गुरेज, करनाह, डकसुम और दूधपथरी जैसे ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई।
लंबे समय से सूखे का सिलसिला टूटने और विभिन्न जल निकायों में जलस्तर बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली।
रात में बर्फबारी के चलते श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित हो गया।
श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान माइनस 0.7, गुलमर्ग में माइनस 7 और पहलगाम में माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 6.1 और कारगिल में माइनस 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 9.6, कटरा में 6.8, बटोट में शून्य से 0.8, भद्रवाह और बनिहाल में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।