श्रीनगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। खराब मौसम के चलते सोमवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह की सभी उड़ानों में देरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि दिन में मौसम में सुधार होते ही उड़ान संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, “हवाईअड्डे पर सुबह की उड़ानों में देरी हुई है, लेकिन दिन के दौरान मौसम में सुधार होने पर उड़ान संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।”
जारी बर्फबारी के चलते रविवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। सोमवार को सुबह आसमान साफ होना शुरू हो गया।


