मिंत्रा के “एंड ऑफ रीजन सेल” में दिखेंगे 9,500+ब्रांड्स के 3.5 मिलियन से अधिक ट्रेंड-फर्स्ट स्टाइल

0
13

बेंगलुरु, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रमुख फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने अपने 21वें एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) की शुरुआत कर दी है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा।

इस खास शॉपिंग फेस्टिवल के जरिए मिंत्रा अपने 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। लाखों ग्राहक, चाहे वो छोटे शहरों (टियर II) से हों या बड़े शहरों (टियर I) से, इस सेल में शामिल हो सकते हैं। यहां 9,500+ ब्रांड्स से 35 लाख से ज्यादा स्टाइल्स उपलब्ध हैं।

ईओआरएस में ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कैटेगरी में पुरुषों के कैजुअल और एथनिक कपड़े, महिलाओं के वेस्टर्न और एथनिक कपड़े, बच्चों के कपड़े, शादी और पार्टी के खास कलेक्शन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घड़ियां, एक्सेसरीज, स्पोर्ट्स फुटवियर, विंटर वियर जैसे कलेक्शन शामिल होंगे।

इस सेल में आपको लिवाइस, नाइकी, एडिडास, एचएंडएम, लॉरियल, न्यू बैलेंस, डिकैथलॉन, व्रोग्न, और रेयर रैबिट जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मिलेंगे।

चाहे विंटर का आरामदायक वियर हो या पार्टी के लिए ग्लैमरस आउटफिट्स, मिंत्रा ने हर जरूरत को ध्यान में रखकर कलेक्शन तैयार किया है।

मिंत्रा का जेन-जेड कलेक्शन खासतौर पर 1 लाख+ ट्रेंडी स्टाइल्स के साथ पेश किया गया है। इसमें हर्शेनबॉक्स, ग्लीचेज़, केपॉप, स्लिक, लूलू एंड स्काई, बोनकर्स कॉर्नर, कास्सुअली, फ़्रीकिन्स, प्रोंक, हाउस ऑफ़ कोआला सहित कई अन्य ब्रांड शामिल हैं।

इस बार सेल में कई नए ब्रांड्स और कलेक्शन्स भी लॉन्च किए गए हैं, जैसे: एक्स्ट्रा बटर (न्यूयॉर्क स्ट्रीटवियर ब्रांड) , योनेक्स (जापानी स्पोर्ट्स ब्रांड), बेबीशॉप (मिडल ईस्ट किड्सवियर ब्रांड) , क्रॉक्स एक्स स्क्विड गेम, अमेरिकन ईगल आउटफिटर्स एक्स जाह्नवी कपूर, टाइटन स्टेलर यूनिटी वॉच, कैसियो जी-स्टील कलेक्शन, नॉइज़ एयर क्लिप ईयरबड्स, सैमसोनाइट रेड, सीआईजीए डिज़ाइन, अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स आदि।

मिंत्रा पर अब ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड्स के नए कलेक्शन उपलब्ध हैं, जिनमें मैक्स फैक्टर एक्स प्रियंका चोपड़ा जोनस कलेक्शन, क्लैरिंस हाइड्रा एसेंशियल ट्रैवल कलेक्शन और हुडा ब्यूटी का ईजी ब्लर फाउंडेशन शामिल हैं। इसके अलावा, नाइकी, एडिडास ओरिजिनल्स और न्यू बैलेंस जैसे बड़े ब्रांड्स के नए स्नीकर्स भी खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

मिंत्रा के रेवेन्यू और ग्रोथ हेड, भरत कुमार बीएस ने कहा, “ईओआरएस के 10 साल पूरे होने पर, हम ग्राहकों को शानदार शॉपिंग अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं। हमने फैशन-फॉरवर्ड ग्राहकों के लिए कई नए इंटरनेशनल ब्रांड्स का कलेक्शन जोड़ा है, जिससे देशभर के लाखों ग्राहकों तक ये ब्रांड्स पहुंच सकें।”

उन्होंने आगे कहा कि शादी, छुट्टी और पार्टी सीजन के मौके पर ईओआरएस ग्राहकों को फैशन, ब्यूटी और एसेसरीज में लेटेस्ट स्टाइल्स का कलेक्शन देगा, जो उनके पर्सनल चॉइस को दिखाएगा।

इस मेगा शॉपिंग इवेंट में ब्रांड मैनिया, मिडनाइट स्टील डील्स और ग्रैब-ऑर-गॉन जैसे मजेदार ऑफर्स मिलेंगे। ग्राहक एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, पेटीएम यूपीआई और सिम्पल जैसी सुविधाओं के जरिए अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं।

मिंत्रा अपने सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए फैशन-प्रेमी ग्राहकों से जुड़ेगा। देशभर के टॉप इन्फ्लुएंसर्स एक्सक्लूसिव लुक्स तैयार करेंगे, जो फैशन और ब्यूटी के शौकीनों को प्रेरित करेंगे।

मिंत्रा मिनीज के जरिए यूजर्स अब फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल कंटेंट के साथ नए तरीके से जुड़ रहे हैं। खासकर जेन जेड और मिलेनियल्स के लिए यह फीचर बेहद आकर्षक हैं। यहां हर महीने 80,000 घंटे से अधिक समय तक छोटे-छोटे मजेदार वीडियो देखे जाते हैं। यह फीचर इमर्सिव शॉपिंग का अनुभव बदल रहा है।