नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने रविवार को कहा कि अगर दिल्ली विधानसभा में दिए गए किसी बयान की जांच होनी है, तो यह केवल विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का कानूनी अधिकार है।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी द्वारा सिख गुरुओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आतिशी को बचाने की जल्दबाजी में पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल किया गया और ऐसे मामले की जांच के आदेश दिए गए, जो उसके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं आता।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह आदत बन गई है कि वह लोकतंत्र, मीडिया और आलोचना को दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है लेकिन जब अपनी गलती की बात आती है तो पार्टी और भी ज्यादा घमंड दिखाती है।
बांसुरी स्वराज ने कहा, “6 जनवरी को गुरु तेग बहादुर की 350वीं जयंती पर चर्चा के दौरान आतिशी ने सिख गुरुओं के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। माफी मांगने के बजाय वह अब गायब हैं।”
उन्होंने बताया कि कानून के तहत दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को किसी भी विधायक के बयान की जांच कराने का अधिकार है। अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा भेजी गई विधानसभा की रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच में यह सामने आया कि वीडियो में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई थी।
भाजपा सांसद ने कहा कि आतिशी ने विधानसभा में सिख गुरुओं का अपमान किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आतिशी कहां हैं? वे गोवा में पदाधिकारियों की घोषणा के समय भी मौजूद नहीं थीं, पंजाब में भी नहीं हैं और कई महीनों से उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग भी उन्हें ढूंढ रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हैरानी की बात है कि 6 जनवरी को आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में सिख गुरुओं का अपमान किया और 7 जनवरी को मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, उसी दिन पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।”
उन्होंने सवाल किया, “पंजाब पुलिस का दिल्ली विधानसभा से क्या लेना-देना है?”
बांसुरी स्वराज ने कहा कि जालंधर मामले में सच्चाई यह है कि केस केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ दर्ज किया गया है, न कि कपिल मिश्रा या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ। विधानसभा अध्यक्ष की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, इसलिए आतिशी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

