नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। दर्जनों पूर्व राजनयिकों, लोक सेवकों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, सशस्त्र कर्मियों और नागरिक समाज के सदस्यों सहित लगभग 500 लोगों ने बांग्लादेश के लोगों के नाम एक ‘खुला पत्र’ लिखा है। इसमें बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने की दिशा में काम करने की अपील है।
पत्र में कहा गया है कि बांग्लादेश में फैली अराजक स्थिति का सबसे बुरा खामियाजा बांग्लादेश के 15 मिलियन अल्पसंख्यक समुदायों को भुगतना पड़ रहा है – जिनमें हिंदू, बौद्ध, ईसाई, साथ ही शिया, अहमदिया और अन्य शामिल हैं।
इस पहल का समन्वय बांग्लादेश में भारत की पूर्व उच्चायुक्त वीना सीकरी और पूर्व राजदूत भास्वती मुखर्जी द्वारा किया गया।
पत्र में कहा गया, “पिछले चार महीनों से कट्टरपंथी इस्लामी समूहों ने देश भर के लगभग हर जिले में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हिंसक, आतंकवादी हमले किए हैं, जिनमें पूजा स्थलों को अपवित्र करना, तोड़फोड़ करना, अपहरण, बलात्कार, हत्या के साथ-साथ घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बेरहमी से नष्ट करना शामिल है। यहां तक कि जहां पुख्ता सबूत मौजूद हैं, वहां भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”
मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद 8 अगस्त को बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लागेश में अल्पसंख्यकों, उनकी संपत्तियों और धार्मिक स्थलों पर हमलों का सिलसिला शुरू हो गया।
‘खुले पत्र’ पर हस्ताक्षर करने वाले जाने-माने भारतीय विद्वानों, पूर्व राजनयिकों और सेवानिवृत्त सेना जनरलों ने संयुक्त रूप से बांग्लादेश में बिगड़ती स्थिति पर अपनी चिंता और चिंता व्यक्त की है।
पत्र में कहा गया, “इस्लामवादियों का एजेंडा बांग्लादेश से धार्मिक अल्पसंख्यक आबादी को आतंकित करना और उन्हें बाहर निकालना प्रतीत होता है। यह उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय इस्लामी समूहों की ओर से की जा रही ऐसी कोशिशों का डटकर विरोध कर रहे हैं। वे बांग्लादेश के नागरिक के रूप में अपने अधिकारों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, जैसा कि देश के संविधान के माध्यम से आश्वासन दिया गया है।”
इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में ‘अराजकता का माहौल’ फैला है व्याप्त है, जहां निर्णय लेने के लिए ‘भीड़तंत्र को प्राथमिकता दी जाती है।’