जम्मू, 14 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर फायरिंग करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ चौकी पर फायरिंग की।
सूत्रों ने कहा, “बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और लगभग 20 मिनट तक रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही।”


