पाकिस्तान में पोलियो के तीन नए मामले आए सामने

0
4

इस्लामाबाद, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में आए दिन पोलियो के मामले देखने को मिल रहे हैं। अब देश में तीन और मामलों की पुष्टि की गई है। 2024 में देश में पोलियो के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने सोमवार देर रात एक बयान जारी करते हुए कहा कि एनआईएच में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में तीन बच्चों में पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) का पता लगाने की पुष्टि की है।

एनआईएच ने कहा कि एक मामला डेरा इस्माइल खान जिले से रिपोर्ट किया गया था और अन्य दो मामलों की पुष्टि क्रमशः दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची और दक्षिणी जिले काशमोर में हुई थी।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने कहा कि पाकिस्तान पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) को लेकर सभी प्रयास कर रहा है। पुष्टि किए गए मामलों में से 26 बलूचिस्तान प्रांत से, 16 खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से, 15 सिंध प्रांत से और एक-एक पंजाब प्रांत और इस्लामाबाद से हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने लोगों से आग्रह किया कि वे हर पोलियो विरोधी अभियान के दौरान अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर दिलवाएं।

एनआईएच ने कहा, “अगले सामूहिक टीकाकरण का मकसद 44 मिलियन से अधिक बच्चों तक पहुंच बनाना है। यह टीकाकरण दिसंबर के मध्य में होगा।”

उन्होंने कहा कि माता-पिता के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उनके पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो के प्रकोप से बचाया जा सके।

-आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम