एक साल से गाजा में इजरायल का ‘नरसंहार’ युद्ध मचा रहा तबाही: फिलिस्तीनी पीएम

0
12

संयुक्त राष्ट्र, 24 सितंबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की बैठक में गाजा में इजरायल के ‘नरसंहार युद्ध’ की निंदा की। उन्होंने इजरायली हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।

पीएम मुस्तफा ने कहा, ‘जैसा कि मैं आपके सामने बोल रहा हूं, गाजा में हमारे लोग आधुनिक इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक का सामना कर रहे हैं।” समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने यह बात संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में अपने संबोधन में कही।

फिलिस्तीनी पीएम ने कहा, “लगभग एक साल से इजरायल का ‘नरसंहार युद्ध’ अभूतपूर्व नुकसान, पीड़ा और मानवीय तबाही का कारण बना है।”

मुस्तफा ने कहा, “यह सब चार्टर और अंतरराष्ट्री कानून का उल्लंघन करते हुए किया गया है, जिससे फिलिस्तीनी लोगों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।”

फिलिस्तीनी पीएम ने कहा कि “अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हमारे लोगों पर इजरायली आक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और इंटरनेशनल कानून तथा प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुरूप इजरायल के अवैध कब्जे को समाप्त करना चाहिए।”

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने इजरायल में बड़ा हमला किया था। इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 का अपहरण किया गया था।

इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया। इजरायली हमलों में गाजा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। गाजा में इजरायल का मिलिट्री ऑपरेशन आज भी जारी है।

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार तक कम से कम 41,455 लोगों की जान चली गई।