फोनपे ने इंटीग्रेटेड कार्ड पेमेंट्स के साथ नेक्स्ट-जेन स्मार्टस्पीकर किया पेश

    0
    8

    नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। फोनपे ने अपना नेक्स्ट-जेन स्मार्टस्पीकर ‘फोनपे स्मार्टपॉड’ पेश किया है, जिसे मर्चेंट्स और ग्राहकों की बदलती पेमेंट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में लॉन्च किया गया यह नया हाइब्रिड डिवाइस भारतीय मर्चेंट्स के लिए प्रैक्टिकल सॉल्यूशन डेवलप करने की फोनपे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

    भारत में मैन्युफैक्चर्ड स्मार्टपॉड पहला फोनपे सॉल्यूशन है, जो स्मार्टस्पीकर और ट्रेडिशनल पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) डिवाइस की सर्वोत्तम विशेषताओं को एक ही किफायती डिवाइस में जोड़ता है।

    यह नया मॉडल पहले के स्मार्ट स्पीकरों का अपग्रेड है, जो यूपीआई पेमेंट के लिए ऑडियो अलर्ट सपोर्ट करते थे। स्मार्टपॉड उन मर्चेंट्स की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है, जो मुख्य रूप से यूपीआई पेमेंट स्वीकार करते हैं, लेकिन कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने का किफायती तरीका न होने के कारण बिक्री के अवसरों से वंचित रह जाते हैं।

    यह डिवाइस एक उपयुक्त समाधान है, जो उन्हें छूटी हुई बिक्री को प्राप्त करने और सिंगल, ऑल-इन-वन, किफायती पेमेंट सॉल्यूशन के साथ ग्राहकों की एक वाइडर रेंज की सेवा करने में मदद करता है।

    कार्ड और क्यूआर कोड जैसे इन पेमेंट विधियों का सहज इंटीग्रेशन, यूजर्स और मर्चेंट्स दोनों के लिए एक सहज और अधिक सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित करता है।

    फोनपे के मर्चेंट बिजनेस के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, युवराज सिंह शेखावत ने कहा, “ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में स्मार्टपॉड लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। जहां हमारे पुराने स्मार्टस्पीकर हमारे मर्चेंट पार्टनर्स के लिए क्यूआर कोड-बेस्ड पेमेंट स्वीकृति को विश्वसनीय और सहज बनाते थे, वहीं स्मार्टपॉड इन किफायती उपकरणों के माध्यम से कार्ड स्वीकृति को सक्षम बनाकर एक कदम आगे जाता है। यह विशेष रूप से छोटे मर्चेंट्स के लिए एक आइडल अपग्रेड है, जिनकी जरूरत सभी प्रकार के डिजिटल पेमेंट को किफायती तरीके से स्वीकार करने की है और यह देश भर के उपभोक्ताओं को अपने आस-पास के सबसे छोटे मर्चेंट्स के यहां भी कार्ड का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है।”

    उन्होंने आगे कहा, “हमें अपने छोटे मर्चेंट पार्टनर के साथ साझेदारी कर और उन्हें ऐसे सॉल्यूशन प्रदान कर बेहद खुशी हो रही है, जो उनके बिजनेस को उनके बड़े समकक्षों के बराबर लाने में मदद कर सकते हैं और उन्हें अपने बिजनेस के विस्तार और विकास के अवसरों का लाभ उठाने में मदद कर सकते हैं।”

    स्मार्टपॉड में स्मार्टस्पीकर 2.0 के सभी लोकप्रिय फीचर जैसे सेलिब्रिटी वॉइस कन्फर्मेशन, 4जी नेटवर्क, फास्ट चार्जिंग आदि शामिल हैं।

    यह डिवाइस मास्टरकार्ड, वीजा, रुपे और अमेरिकन एक्सप्रेस सहित सभी प्रमुख नेटवर्क से कार्ड पेमेंट स्वीकार करता है और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) टैप और यूरोपे, मास्टरकार्ड और वीजा (ईएमवी) चिप ट्रांजैक्शन (डिप एंड पे) दोनों को सपोर्ट करता है।

    कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए, स्मार्टपॉड में लेन-देन की राशि दिखाने के लिए कस्टमर-फेसिंग डिस्प्ले और आसान अमाउंट एंट्री के लिए मर्चेंट फेसिंग डिस्प्ले है। इसमें पिन एंट्री के लिए एक कीपैड भी है और यह सभी कार्ड लेनदेन के लिए ई-चार्ज स्लिप को सपोर्ट करता है, जिससे एक सुरक्षित और कुशल पेमेंट प्रक्रिया सुनिश्चित होती है।

    फोनपे के सभी डिवाइस सॉल्यूशन सभी बाजारों में उपलब्ध होंगे, जिससे मर्चेंट्स को अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप डिवाइस चुनने की सुविधा मिलेगी। यह बहु-स्तरीय दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि सभी आकार के व्यवसाय अपने इन-स्टोर डिजिटल पेमेंट के प्रबंधन के लिए एक लागत-प्रभावी समाधान पा सकें।