नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुख मेजर आर्कबिशप मार राफेल थाटिल, आर्कबिशप डॉ. कुरियाकोस भरानिकुलंगरा और अन्य वरिष्ठ चर्च नेताओं के साथ उनकी अद्भुत बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर हूं। उन्होंने इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बताया।
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सायरो-मालाबार चर्च के प्रमुख आर्कबिशप राफेल थाटिल, आर्कबिशप डॉ. कुरियाकोस भरानिकुलंगरा और अन्य लोगों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई।
बैठक में भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर भी उपस्थित थे।
मेजर आर्कबिशप थत्तिल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में फरीदाबाद आर्चडायोसिस के आर्कबिशप भरणीकुलंगरा और सिरो-मालाबार चर्च का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य बिशप शामिल थे। सिरो-मालाबार चर्च केरल के तीन चर्चों में सबसे प्रभावशाली है जो पोप के प्रति निष्ठा रखते हैं।
इस दौरान चर्चा ईसाई अल्पसंख्यकों के कल्याण और भारत के सामाजिक एवं विकासात्मक ढांचे में उनकी भूमिका पर केंद्रित थी।
केरल भाजपा के नेता राजीव चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया कि यह मुलाकात मुख्यतः एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें बिशपों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सामुदायिक विकास से संबंधित व्यापक चिंताओं को उठाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ध्यानपूर्वक उनकी बात सुनी और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण समावेशिता और धार्मिक सीमाओं से परे शासन का है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण समावेशिता और धार्मिक सीमाओं से परे शासन का है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम चीजों को धार्मिक चश्मे से नहीं देखते। हमारी पार्टी सभी लोगों की सेवा करती है और कानून का शासन हमेशा कायम रहेगा। भाजपा सेवा की पार्टी है और रहेगी।
बिशपों ने प्रधानमंत्री से पोप को भारत आमंत्रित करने का अनुरोध भी किया।
सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन की सराहना की और शिक्षा, सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सहभागिता जैसे क्षेत्रों में निरंतर सहयोग की आशा व्यक्त की।





