पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी बोले, पुंछ में हमला भाजपा का ‘चुनाव पूर्व स्टंट’ है

0
23

चंडीगढ़, 5 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को एक चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को हुआ आतंकवादी हमला भाजपा का “चुनाव पूर्व स्टंट” है।

पुंछ के सुरनकोटे तहसील के बकराबल (सनाई) इलाके में भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए और चार अन्य सैनिक घायल हो गए।

चन्नी ने जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “ये सभी स्टंट हैं और आतंकवादी हमले नहीं हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। भाजपा लोगों के जीवन और शवों के साथ खेल रही है।”

उन्होंने 2019 के पुलवामा हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये हमले वास्तव में हो नहीं रहे हैं, बल्कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं… जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

शनिवार को पुंछ में हमला अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान से कुछ हफ्ते पहले हुआ।