पृथ्वीराज ने पत्नी के साथ मनाई 13वीं शादी की सालगिरह, शेयर की फोटो

0
83

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने गुरुवार को अपनी 13वीं शादी की सालगिरह मनाई।

सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी सुप्रिया मेनन के साथ एक तस्वीर साझा की।

फोटो में दोनों को नाव की सवारी का आनंद लेते हुए और एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है।

कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर! दोस्त बनने से लेकर बेटे के माता-पिता बनने तक, बड़े सपने देखना और लड़ाइयां लड़ना, यह यात्रा खास रही है! हम उत्सुक हैं कि आने वाले सालों में यह यात्रा हमें कहां ले जाएगी।”

सुप्रिया ने सोशल मीडिया पर अपने पति के लिए एक प्यारी सी पोस्ट भी शेयर की।

उन्होंने लिखा, “तुम्हारे साथ 13 साल! वाह! जब हम मिले थे तब से लेकर अब बच्चे के माता-पिता बनने तक! हम इस सफर पर एक साथ कितनी दूर तक चले हैं! फिर भी हम यहां हैं! आपको 13वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं। आगे भी हम एक-दूसरे को अपने सपनों को हासिल करने और जिंदगी को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।”