ईसीआई, राजकुमार हिरानी ने मतदाता जागरूकता पर शॉर्ट फिल्म रिलीज की

0
76

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने मतदाता जागरूकता पर शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के साथ हाथ मिलाया है।

देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस था। इस मौके पर रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म का नाम ‘माई वोट, माई ड्यूटी’ (मेरा वोट, मेरी ड्यूटी) है। फिल्म ‘वैल्यू ऑफ वन वोट’ थीम पर आधारित है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, राजकुमार राव, आर. माधवन, रवीना टंडन, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, अरशद वारसी, भूमि पेडनेकर और मोना सिंह हैं। सभी ने फिल्म में मतदाता जागरूकता के खास मैसेज दिए हैं।

ईसीआई ने एक बयान में कहा, ”फिल्म का उद्देश्य प्रत्येक वोट के महत्व की पुष्टि करते हुए बेरुखी और उदासीनता जैसी व्यवहार संबंधी बाधाओं को दूर करना है।”

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित और संजीव किशनचंदानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म नागरिकों को अपने वोट के महत्व को पहचानने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करती है। फिल्म हर एक वोट के प्रभाव पर प्रकाश डालती है।

बता दें कि राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान स्टारर हालिया रिलीज ‘डंकी’ को दुनिया भर के सभी आयु वर्ग के दर्शकों ने पसंद किया था। फिल्म ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानी ने सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाई। इसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम