जापान में ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने के बाद रश्मिका मंदाना को मिला ‘सच्चा प्यार’, लेटर दिखाकर फीलिंग की शेयर

0
6

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि उसकी पहुंच दुनिया के कई देशों तक फैल चुकी है। खासकर साउथ इंडियन फिल्मों और सितारों की लोकप्रियता विदेशों में तेजी से बढ़ी है।

इसी कड़ी में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त चर्चा बटोरी है।

हाल ही में इस फिल्म के जापान में रिलीज होने के मौके पर दोनों सितारे वहां पहुंचे, जहां उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार और सम्मान मिला। खासतौर पर रश्मिका मंदाना के लिए यह दौरा भावनाओं से भरा रहा।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रमोशन के लिए जापान गए थे। यह फिल्म जापान में 16 जनवरी को रिलीज हुई, जिसे लेकर वहां के दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। जापान जैसे देश में भारतीय फिल्म का इस तरह स्वागत होना भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है। प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकारों ने मीडिया से बातचीत की और फैंस से मुलाकात भी की।

इस दौरान फैंस ने रश्मिका मंदाना को ढेर सारी चिट्ठियां और खूबसूरत तोहफे दिए। घर लौटने के बाद जब उन्होंने इन सभी तोहफों को देखा और चिट्ठियां पढ़ीं तो वह भावुक हो उठीं।

अपने जज्बातों को जाहिर करने के लिए रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया। उन्होंने लिखा, “मैं सिर्फ एक दिन के लिए जापान में थी और एक ही दिन में मुझे जो प्यार मिला, वह बेहद सच्चा और दिल को छू लेने वाला था। मैंने हर एक चिट्ठी पढ़ी और हर तोहफे को संभालकर घर लाईं। यह सब देखकर मैं काफी भावुक हो गई हूं।”

अभिनेत्री ने जापान के फैंस से एक वादा भी किया। रश्मिका ने कहा, ”मैं दोबारा जापान जरूर आऊंगी और अगली बार ज्यादा समय वहां बिताऊंगी। अगला ट्रिप सिर्फ काम के लिए नहीं, बल्कि लोगों से जुड़ने और उस देश को और करीब से जानने के लिए होगा।”

इसके साथ ही रश्मिका ने यह वादा भी किया कि अगली बार जापान आने से पहले वे जापानी भाषा और बेहतर तरीके से सीखने की कोशिश करेंगी।

उन्होंने जापान को धन्यवाद करते हुए लिखा, ”मुझे वहां हमेशा बहुत प्यार मिलता है और मैं दोबारा लौटने का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रही हूं।”

इससे पहले रश्मिका ने टोक्यो में हुए प्रमोशनल इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इन तस्वीरों में वह अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ का मशहूर पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘थैंक यू, टोक्यो।’

जब फिल्म के जापान में रिलीज की घोषणा हुई थी, तब रश्मिका ने फिल्म का जापानी ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने जापानी भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए लिखा कि ‘पुष्पा’ अब पूरी दुनिया में अपनी आग फैला रही है।